अमरदीप, संवाददाता, गुजरात

Omicron के खतरे के बीच गुजरात के तमाम एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किये जाने के साथ ही आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया है वही सरकार ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन बेड और वेंटीलेटर से लेकर राज्य में तमाम तैयारियां भी चुस्त और दुरुस्त कर ली है

अभी कुछ ही दिन हुए लोग सोच रहे थे के अब शायद उन्हें कोरोना महामारी से छुटकारा मिल जाएगा और कुछ ही दिनों में कोरोना के मामले बिलकुल ही बंद हो जाएंगे लेकिन कोरोना एक बार फिर नए वेरिएंट के साथ लोगो की जान जोखिम में डालता हुआ दिहाई दे रहा है इस बार ओमीक्रोने वेरिएंट सामने आया है जो बेहद खतरनाक और संक्रामक बताया जा रहा है , गुजरात की बात करे तो गुजरात सरकार ने पूरे प्रदेश ओमीक्रोने वेरिएंट के कहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है , राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ़ कर दिया है की भारत सरकार द्वारा दी गई मार्गदर्शिका का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और जीनोम सीक्वेंस भी जांचा जायेगा
गुजरात सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसके तहत यहां राज्यों से बाहर से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। राज्यों के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। एयरपोर्ट और स्टेशनों पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। हर किसी की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग को लेकर एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरू हो गई है ।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के सामने आने के मद्देनज़र गुजरात सरकार ने राज्य के आठ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। रात्रि कर्फ्यू अब 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। आठ शहरों में एक नवंबर से देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू है। दिवाली और छठ पूजा तथा कोविड-19 के मामलों में कमी आने के चलते नवंबर में कर्फ्यू का वक्त दो घंटे घटा दिया गया था।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और ये अब एक से 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। इन शहरों में दुकान, सैलून रात 12 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रेस्तरां को आधी रात तक खुले रहने की इजाजत है लेकिन वे 75 फीसदी क्षमता के साथ ही खुले रहेंगे। । गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40 नए मामले आए हैं। हालांकि अब तक ओमीक्रॉन का एक भी मामला भारत में मिलने की खबर नहीं है लेकिन बावजूद इसके सरकार इस बार कोई चांस नहीं लेना चाहती और इसीलिए वो व्यस्थाओं में सुधार के साथ साथ टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर भी ख़ासा जोर दे रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here