जीतेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात
15 दिन पहले भी तथ्य ने शराब पीकर कैफ़े में घुसाई थी कार
अहमदाबाद के इस्कॉन इलाके में अपनी कार के निचे कुचल कर १० लोगो की जान लेने वाले तथ्य पटेल को यदि १५ दिन पहले किये गए एक्सिंडेंट में गिरफ्तार कर लिया गया होता टो शायद ये १० जाने बच जाती और कई लोग घायल न होते , तथ्य की लापरवाही से जुड़ा एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमे १२० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से जगुआर चलाकर लोगो को रौंदने वाले तथ्य ने शराब पीकर
३ जुलाई को अपनी एक और कार एक कैफ़े में घुसा दी थी , उस वक्त कैफ़े में कोई न होने से किसी की जानहानि नहीं हुई थी और कैफ़े मालिक को नुकसान की भरपाई कर पैसे दे इस केस को थाने में दर्ज होने से बचा लिया था और कुछ दिन बाद ही तथ्य ने फिर वही गलती करते हुए १० लोगो की जान ले ली। ३ जुलाई का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे सुबह ६ बजाकर १३ मिनट पर तथ्य थार कार को कैफ़े के अंदर घुसा देता है
तथ्य के साथ ही उसके पिता प्रग्नेश पटेल और कार खरीद कर प्रग्नेश को तोहफे में देने वाले उसके मित्र हिमांशु को लेकर भी बहुत ही चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। तथ्य के पिता प्रग्नेश पटेल जब गैंग रैप के आरोप में साबरमती जेल में बंद थे उस वक्त बैंक के साथ ४३० करोड़ की धोखादड़ी मामले में हिमाँशु भी जेल में बंद था और वही उनकी दोस्ती हुई जिसके बाद हिमांशु ने ८० लाख व्याज पर लेने की एवज में दो नई कार शो रूम से छुड़वाकर प्रग्नेश को चलाने के लिए दे दी थी
बताया जा रहा है की प्रग्नेश की माँ ने तेज रफ़्तार कार चलाने के लिए कई बार तथ्य को टोका था बहरहाल पुलिस अब तथ्य अब कैफ़े में कार घुसाने के मामले में भी तथ्य की गिरफ़्तारी की तयारी कर रही है गौरतलब है की १९ जुलाई की रात डेढ़ से दो बजे तथ्य की कार से कुचलकर १० लोगो की मौत हो गई थी जिसमे दो पुलिस जवान और एक होमगार्ड जवाब भी था