फ़िल्म ” प्रेमांजलि ” से डेब्यु करेंगे संगीत मासूम : रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से सीखा एक्टिंग के गुर व नसीरुद्द्दीन शाह ने समझाई अभिनय की बारीकियां

0
264

टैलेंट की दमक, कुछ हटकर विशेष कर गुजरने का जुनून और पूरी निष्ठा व लगन से अपना द बेस्ट परफार्मेन्स देनेकी इच्छाशक्ति के साथ रॉक स्टार संगीत मासूम बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार व बिजनेसमैन मुकेश मासूम के इस  होनहार चिरंजीव ने अभिनय की बारीकियां  रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से सीखी। जहां महान अदाकार और सैकड़ों सुपर – डुपर हिट फिल्म देने वाले प्रख्यात एक्टर नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज ने अभिनय की बारीकियों का उन्हें मंत्र व ज्ञान दिया तथा उनकी बैच के प्रोफेसर रोहित तनेजा ने बॉलीवुड में छा जाने के लिए शानदार एक्टिंग सिखाने के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में अपने हिस्से का आसमान तलाशने का जोश भी दिया।

बता दें कि रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से नसीरुद्दीन शाह , जया बच्चन ,असरानी , ओमपुरी , मिथुन चक्रवर्ती, जरीना वहाब, शबाना आजमी, गुलशन ग्रोवर, आमिर खान, पूनम ढिल्लों, राकेश बेदी, सतीश शाह , सुनील शेट्टी, रणवीर कपूर , सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, अभिषेक बच्चन,तुषार कपूर, इमरान हाशमी , शरमन जोशी व जिम्मी शेरगिल जैसे अनेकों महान अदाकार यहाँ छात्र रहे अथवा इस स्कूल से जुड़े रहे हैं। इसे बॉलीवुड की एक्टिंग यूनिवर्सिटी भी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

 इसी एक्टिंग स्कूल के बेहद प्रतिभाशाली व मल्टीटैलेंटेड छात्र संगीत मासूम ने फिल्म जगत की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस सीखा है। अब संगीत को फीचर फिल्म ‘प्रेमांजलि ‘ में बतौर हीरो साइन किया गया है। फीचर फ़िल्म ” प्रेमांजलि ”  के कई  गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। अब देखना ये है कि प्रेमांजलि द्वारा बॉलीवुड में वे क्या जलवा दिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here