सोमनाथ ट्रस्ट ने अयोध्या मंदिर ट्रस्ट को अर्पण किया स्वर्ण मंडित लेख,सोमनाथ से राम लल्ला के लिएं पंहुचा प्रभासतीर्थ के ८ पवित्र जलों का संग्रह: साथ ही सोमगंगा से होगा राम मंदिर परिसर का पवित्रीकरण

0
44

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात के सोमनाथ में लिखे गए ३.५ करोड़ रामनाम लेखन के संस्कृत संदेश का स्वर्णमंडित लेख सोमनाथ ट्रस्ट, श्री राम मंदिर में समर्पित करने अयोध्या पहुंचा है। केवल 80 दिनों में 3.50 करोड़ रामनाम लिखा गया है, ।129 साल के पद्मश्री स्वामी शिवानंद महाराज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, दर्शना जर्दोश,अभिनेत्री कंगना रनौत, समेत देशभर में से आने वाले 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया है।इस तख्ती पर संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, ब्रेल लिपि, रूसी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और उड़िया समेत 11 से अधिक भाषाओं में रामनाम लिखे गए है।स्वयं प्रधानमंत्री जी ने पहला रामनाम लिखकर देशभर के श्रद्धालुओं को प्रेरित किया था

इसके साथ ही सोमनाथ के रत्नाकर समुद्र, त्रिवेणी संगम, जल प्रभास कुंड, आदित्यप्रभास कुंड, ब्रह्मकुंड, विष्णु कुंड, गौरीकुंड, सूर्य कुंड समेत ८ पवित्र जलशायो के जल को ८ रजत कलशों में भरकर श्री रामप्रभु के पूजन और अभिषेक हेतु भेट स्वरूप लाया गया है

साथ ही सोमनाथ महादेव को पूजा में अभिषेक किया गया गंगाजल सहित निर्माल्य 9 लेयर इफलुएंट प्लांट में फिल्टर करके “सोमगंगा” जल के रूप में अयोध्या लाया गया है। जो श्री राम मंदिर परिसर एवं प्रांगण में पवित्रीकरण के लिए उपयोग किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here