भोली भाली जनता को प्लाट व आवास दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी/ठगी करने वाली कंपनी एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

0
27

अमित, संवाददाता, लखनऊ

भोलीभाली जनता को प्लांट व आवास दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने वाली कंपनी एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर उद्देश्य तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी 616/111 के बसंत विहार कॉलोनी सीतापुर रोड थाना मडगांव क्षेत्र, को थाना विभूति खंड पुलिस ने विभूति खंड थाना क्षेत्र के होटल हयात के पास रोका रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया।

आपको बता दें वादी अमन चौहान द्वारा एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उद्देश्य तिवारी व एजेंट संजय सिंह के विरोध प्लाट दिलवाने के नाम पर पैसा हड़पने व वापस मांगने पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने इत्यादि पर लिखित तहरीर दी, जिसपर थाना विभूति खान पुलिस ने धारा 409/420/504/506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उद्देश्य तिवारी को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी उद्देश्य तिवारी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।

कई ऐसी कंपनियां जो कि जनपद लखनऊ में धोखाधड़ी व ठगी के मामलों से लिप्त होते हुए भी, जनता को बहला फुसला कर प्लांट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी कर रही है और जिस पर रोकथाम करने के लिए रेरा व एलडीए असमर्थ है। एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर उद्देश्य तिवारी पर इससे पहले थाना सफदरगंज बाराबंकी में व थाना कोतवाली बाराबंकी में धोखाधड़ी व ठगी से संबंधित मुकदमा दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई स्वतंत्र कुमार यादव व अरविंद कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here