Total Samachar योगी से मिली द कश्मीर फाइल्स टीम

0
172

द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को जबरदस्त सराहना मिल रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको सबसे पहले टैक्स फ्री किया था। फ़िल्म की टीम ने लखनऊ पहुंच कर योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्यपाल अनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की। इनमें फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर सहित पूरी टीम के सदस्य शामिल रहे। टीम ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंच कर उनसे मुलाकात की थी।

इसके बाद टीम के सदस्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन गए।यह फिल्म 1990 के दशक में आतंकवाद के कारण कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों की दर्दभरी दास्तान है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है। देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here