Total Samachar गुजरात में एक और फर्जीवाड़े का पर्दाफाश.

0
19

 

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात में एक और फर्जीवाड़े का पर्दाफाश फर्जी सरकारी कचहरी फर्जी सरकारी अधिकारी, फर्जी पुलिस फर्जी स्कूल फर्जी टोलनाक जैसे कई फर्जीवाड़े के बाद अब फर्जी डॉक्टर और उसका फर्जी अस्पताल पकड़ा गया है

अहमदाबाद ग्रामीण में एक फर्जी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने सील किया है, फर्जी अस्पताल का संचालन भी फर्जी डाक्टर कर रहा था

अहमदाबाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा शैलेष परमार जिले में झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं,पिछले दिनों उन्होंने डा. मेहुल चावडा की अनन्या हॉस्पिटल को सील किया था, जिसके बाद उसी इलाके में मोरैया मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल पर छापा मारा गया, ये अस्पताल भी फर्जी dr मेहुल ऑपरेट कर रहा था ,लेकिन इस कार्यवाही से पहले फर्जी डाक्टर मेहुल चावड़ा और नर्सिंग स्टाफ भागने में कामयाब रहे।

दरअसल एक युवती की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद अनन्या अस्पताल की चेकिंग में पता चला की हॉस्पिटल नकली है और इसे चलाने वाले डॉ मेहुल चावड़ा की MBBS डिग्री भी नकली है, इसी के बाद मोरैया अस्पताल पर छापा मारा गया फिलहाल दोनों हॉस्पिटल को सील कर दिया हैं

अभी पिछले हफ्ते ही राजकोट में एक नकली स्कूल का खुलासा हुआ था और उसके बाद अब एक ही हफ्ते में दो फर्जी डॉक्टर और उनके द्वारा चलाए जा रहे हैं अस्पताल पकड़े गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here