सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
अयोध्या में भगवन राम के बन रहे विशाल और भव्य मंदिर के लिए देश भर से सौगातो की बौछार हो रही है। गुजरात से भी मंदिर के लिए बहुत कुछ जा रहा है। वडोदरा के रहने वाले एक किसान ने 1100 किलो वजनी और 09.15 फीट ऊंचा दीपक तैयार किया है। व्डोदरा शहर के भायली इलाके में रहने वाले किसान अरविंदभाई मंगलभाई पटेल द्वारा बनाया गया ये दीपक वड़ोदरा के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वड़ोदरा के चकली चौराहे पर लोगो इसे देखने भारी तादाद में आ रहे है।
दरअसल वडोदरा में बनी 108 फीट लंबी अगरबत्ती की खबर पढ़कर अरविन्द भाई को ये विशाल दीपक बनाने का विचार आया। इसके बाद उन्होंने मकरपुरा जीआईडीसी में 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक बनाया है. इस दीपक में 501 किलो घी डालकर जलाया जाएगा। इस दीपक की ऊंचाई 9.15 फीट और परिधि आठ फीट है.। दीपक जलाने के लिए 15 किलो ऊन की बाती जलानी पड़ती है. जिसके लिए चार फीट का मसाला भी तैयार कर लिया गया है.
यह दीपक राम मंदिर में रखा जाएगा. जल्द ही आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद अरविंदभाई इसे सड़क मार्ग से दीपक को अयोध्या ले जाएंगे.