भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मंजुल ठाकुर की अगली फ़िल्म ” बाबुल कर द विदा आज तू प्यार से ” का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के यू ट्यूब चैनल पर आज लांच किया जाएगा।
मंजुल ठाकुर ने इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक बेटी के दर्द की कहानी को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म में भोजपुरी की सुपर स्टार अक्षरा सिंह और उनके साथ आदित्य ओझा की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में मनोज टाइगर भी उत्कृष्ट भूमिका में दिखाई देंगे।
श्री आद्या इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैं मंजुल ठाकुर, अपूर्वा मैडतिया और मोनिका सिंह तथा इसका निर्देशन किया है स्वयं मंजुल ठाकुर ने। फ़िल्म के लेखक हैँ अरविन्द तिवारी तथा फिल्म में संगीत ओम झा का है।
बाबुल कर द विदा आज तू प्यार से एक सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को एहसास होगा की यह उनके घर परिवार और गांव से जुड़ी बात ही है।
आपको बता दें की भोजपुरी फ़िल्म जगत मे आई टेलीविजन क्रांति मे मंजुल ठाकुर की फिल्मों का बड़ा योगदान रहा है। उनकी फ़िल्म ” राजा बाबू ” भोजपुरी मूवी चैनल्स पर सबसे अधिक बार दिखाई गई फिल्मो में से एक रही है । हाल ही में भोजपुरी सिनेमा चैनल पर रिलीज हुई ” एक दिन की सास ” ने भी जीआरपी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।