Total Samachar बोरीवली पूर्व जगमगाया : डॉक्टर नरेंद्र कुमार के प्रयास से लगे 2 दर्जन इलेक्ट्रिक पोल! 

0
71

_ लोकार्पण समारोह संपन्न

बोरीवली ( मुंबई ) : बोरीवली (पूर्व) रेलवे स्टेशन से लेकर संजय गांधी नेशनल पार्क तक मेन कस्तूरबा मार्ग का अंधेरा ,अब डॉक्टर नरेंद्र कुमार के प्रयासों से छंटकर पूरी तरह से प्रकाशमान होकर जगमगा रहा है।

बोरीवली पूर्व के इस इलाके में उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार के अथक प्रयासों से दो दर्जन से भी अधिक बिजली के नए खंभे गाड़कर पूरे इलाके को अडानी इलेक्ट्रिसिटी द्वारा रौशन कर दिया गया है। डॉक्टर नरेंद्र कुमार के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है।

इन सभी नए इलेक्ट्रिक पोल का लोकार्पण करने के लिए बोरीवली पूर्व के नरेंद्र हॉस्पिटल , कस्तूरबा मार्ग क्रमांक 5 पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, उत्तर मुंबई के जिलाध्यक्ष कालू बुधेलिया उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथि थे पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सुत्राले, राजपति यादव, पूर्व नगरसेवक विनय पाटिल, मुंबई की प्रसिद्ध गायनाकोलाजिस्ट डॉक्टर शोभा शर्मा, संदेश कोंडविलकर, कुमार खिल्लारे , भास्कर खुरसंगे, रश्मि मेस्त्री, डॉक्टर किशोर सिंह, अशोक सोनावने, विनोद शर्मा, अरुण कुमार मिश्र ( शास्त्री), मनीष नाग, केवल सुराणा , विशाखा शर्मा तथा नमन शर्मा ।

इस भव्य लोकार्पण समारोह को सफल बनाने के लिए रुचित जानी, संजय लाड, अजय पांडे, मुनीराम तिवारी, दीपाली मेहता, प्रियंका गांगुर्डे, मिताली, रेशमा, उमा मालवणकर, जतिन, बबलू तथा नरेंद्र हॉस्पिटल के उत्साही स्टाफ ने उत्कृष्ट योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here