Total Samachar कैंसर पीड़ितों ने हास्य कवियों की गुदगुदाती रचनाओं पर जी भरकर लगाए ठहाके

0
58

नवी मुंबई : टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल और लायंस क्लब खारघर के तत्वावधान में कैंसर पीड़ितों के लिए एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य शिरोमणि सुरेश मिश्र के सफल संचालन में सुश्री मधुश्रृंगी, मनोज मद्रासी (अमरावती) , भगवान दास प्रजापति व सुश्री कनकलता तिवारी सहित अन्य कवियों ने श्रोताओं को अपनी गुगुदाती रचनाएं प्रस्तुत कर हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।

‘डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर , कैंसर केअर एंड अवेयरनेस कमेटी’ के प्रमुख लायन आर पी पांडेय के नेतृत्व में आयोजित यह कवि सम्मेलन केवल कैंसर पीड़ितों के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर डाक्टर सुदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कैंसर मरीजों के लिए ऐसे हास्य कवि सम्मेलन बार-बार करने चाहिए, क्योंकि हंसी हर बीमारी का आधा इलाज होता है।

कमेटी प्रमुख लायन आर पी पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब दुनिया भर में ऐसे लोगों के लिए कार्यक्रम करता है। इनकी हर तरह की मदद भविष्य में भी करता रहेगा।

कार्यक्रम में प्रथम वाइस गवर्नर लायन एन. आर. परमेश्वरन, लायन सुधीर सक्सेना, उद्योगपति लायन राजेन्द्र शर्मा, नमिता मिश्रा, विजय, लायन रमाकांत म्हात्रे, सुषमा पांडेय, लायन आर एन यादव डाक्टर प्रसन्ना तथा अरविंद शर्मा राही सहित भारी संख्या में डाक्टर,नर्स, कैंसर मरीज तथा लायंस क्लब के लोग उपस्थित थे। स्वागत समारोह का उत्कृष्ट संचालन नवीन खरे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here