लखनऊ, 26 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के कक्षा-7 के मेधावी छात्र प्रियांश शुक्ला ने नेशनल कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन जूनियर चैम्पियनशिप‘ में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है और ‘नार्दन रीजन गोल्ड मेडलिस्ट’ का खिताब अपने नाम किया है। डिजिटल लिट्रेसी पर आधारित यह प्रतियोगिता साइबर लर्निंग एजूकेशनल सोसाइटी तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा.जगदीश गाँधी ने प्रियांश की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अर्जित कर सिद्ध कर दिया है कि आगे चलकर ये मेधावी छात्र अपने ज्ञान व मेधात्व के दम पर भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ायेगा।वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है, साथ ही छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्रों में लगातार प्रोत्साहन व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उच्च सफलता अर्जित कर नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।