Total Samachar पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने।

0
37

लखनऊ, 1 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों व शिक्षकों ने आज पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया एवं वृक्षारोपण के साथ ही विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को पर्यावरण संवर्धन हेतु प्रेरित किया। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डा. हीरा लाल पटेल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई, उ.प्र. ने समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. हीरालाल एवं सी.एम.एस. छात्रों का आपसी संवाद समारोह का खास आकर्षण रहा। सी.एम.एस. छात्र मनन त्रिपाठी ने डा. हीरालाल का साक्षात्कार किया एवं उनके जीवन परिचय, समाज के प्रति योगदान समेत पर्यावरणीय मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की।

इस अवसर पर सी.एम.एस. इको क्लब के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण व अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण से छुटकारा आदि विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित प्रस्तुतियों से जनमानस को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों ने दिखाया कि प्रकृति हमारी मां है और हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी होगी। वन्य जीवों, वनों व खेतों के अभाव में जीवन संभव नहीं है। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार अपने भौतिक व आध्यात्मिक उत्थान के सपने देखते हैं, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण संवर्धन के लिए भी हमारे दिलो-दिमाग में स्पष्ट विचार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सिटी मोण्टेसरी स्कूल एक ऐसी शिक्षण संस्था है जो समाज के सभी वर्गों में पर्यावरण संरक्षण का अलख जगा रहा है, जिससे कि भावी पीढियां हरे भरे शुद्ध वातावरण में सांस ले सकें व सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here