Total Samachar समंदर से मिले एक क्विंटल के शिवलिंग के दर्शन को उमड़ी भीड़

0
76

विनोद सिंह, गुजरात

भरुच के जंबूसर तहसील के कावी गांव समंदर से मिला शिवलिंग इन दिनों भरुच में चर्चा का विषय बना हुआ है। समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरे भाइयों के जाल में अचानक यह शिवलिंग फंस गया। काफी मशकत के बाद मछुआरे एक क्विंटल वजनी शिवलिंग को अपनी नाव में रखकर कावी तट पर ले आये। ये बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और आसपास के इलाको से इस शिवलिंग को देखने के लिए तट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी

जंबूसर तहसील का कावी गांव के लोग मछली पकड़ने के व्यवसाय से जुड़े है और आये दिन समंदर में जाते रहते है इसी तरह कल करीबन 10 मछुआरे नाव लेकर समुद्र में जाल बिछाने और मछली पकड़ने गए थे और उसी दौरान उन्हें ये बड़ा वजनी पत्थर मिला जिसे जाल से निकालकर साफ किया गया तो पता चला कि वह शिवलिंग है। उस वक्त यह शिवलिंग हाई टाइड की वजह से पानी की सतह पर आ गया लेकिन जब पाई कम हुआ तो इस महाकाय शिवलिंग को उठा कर नाव में लादने के लिए कई लोगो को मेहनत करनी पड़ी।

काफी मशक्कत के बाद करीब एक क्विंटल वजनी इस शिवलिंग को मछुआरे अपनी नाव से किनारे पर ले आये। ये शिवलिंग स्फटिक पत्थर का बना है और इसके अंदर शेषनाग की आकृति भी है ।इस बात को जानकर कावी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में समुद्र तट पर शिवलिंग देखने के लिए एकत्रित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here