Total Samachar पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ ने थाना कैंट का आकस्मिक निरीक्षण किया.

0
19

अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ

दिनांक 24.08.2024 को पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा थाना कैंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस रूम, कर्मचारी बैरिक, मेस, सम्पत्ति गृह व महिला हैल्प डेस्क चैक किया गया। सम्पत्ति गृह में सामान के रखरखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए।

थाना कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद मुंशी व महिला हैल्प डेस्क अधिकारी से पूछताछ की व आवश्यक निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में निरंतर प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग, अपराध नियंत्रण व बीट क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here