अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ
लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र में स्थित पार्वती इलेक्ट्रॉनिक (सैमसंग शोरूम) पर काम करने वाला कर्मचारी प्रतीक मौर्य पुत्र श्रीकृष्णा मौर्य ग्वारी गांव विकासखंड पांच गोमती नगर नियर न्यू मिलेनियम स्कूल, जो की को भवनाबाद नीमगांव लखीमपुर खीरी का रहने वाला था, को थाना गोमतीनगर पुलिस ने मोबाइल फोन की चोरी करने के आरोप पर 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया।
आपकों बता दें थाना गोमतीनगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रदीप मौर्या को ग्वारी चौराहा के पास पुल के नीचे से गिरफ्तार करते हुए, कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन गैलेक्सी A 53 5G सैमसंग रंग नीला, गैलेक्सी S 23 अल्ट्रा ग्रीन को बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी, एसआई ज्ञान प्रकाश सिंह, एसआई भानु प्रताप सिंह व सतीश खरवार शामिल थे।