Total Samachar लखनऊ के रास्ते मुजफ्फरपुर और बिहार जा रही शराब को आबकारी ने पकड़ा.

0
18

अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में, इस बार फिर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई, सोनीपत से शराब लदा वाहन, जो लखनऊ के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार जाने वाला है, इस सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम गठित की गई। जो सीतापुर की तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे पर  इटौंजा से लखनऊ की ओर जाते हुए नरेशन लॉन एंड बैंक्वेट हाल के पास रोड चेकिंग की कार्यवाही कर रही थी।

आपकों बता दें रात्रि लगभग 10:20 बजे, आबकारी की टीम को गाड़ी संख्या BR 01 GN 3320 टाटा डीसीएम आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोकते हुए ड्राइवर से पूछा गया कि वाहन में क्या लदा हुआ है, तो उसने बताया कि इसमें मशीनरी पार्ट लदा है, जो मुजफ्फरपुर, बिहार जा रहा है। मुजफ्फरपुर का नाम आते ही , आबकारी टीम को शक होने लगा कि इस वाहन में मदिरा हो सकती है, जिसे मुजफ्फरपुर, बिहार ले जाया जा रहा हो। शक के आधार पर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करा कर, उसको चेक किया गया, तो चेकिंग के दौरान मशीनरी के पीछे सफेद सफेद, ढेर सारे पैकेट दिखाई दिए। जिसको खोलने पर उसमें शराब पाई गई। तत्पश्चात वाहन चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो पूछताछ में वाहन चालक द्वारा बताया गया कि पकड़ी गई मदिरा सोनीपत, हरियाणा से मुजफ्फरपुर, बिहार वाया दिल्ली, गाज़ियाबाद, हापुड़, गजरौला (अमरोहा), मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती व गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार जाना था।

आबकारी द्वारा टाटा डीसीएम से बरामद सभी पैकेटों को खोलने पर रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट ब्रांड की 1257 बोतल चंडीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य और रॉयल स्टैग प्रीमियर ब्रांड की 421 बोतल हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य कुल 1678 बोतल धारिता 750 ml प्रत्येक कुल 1258.50 बल्क लीटर (139 पेटी और 10 बोतल) गैर प्रांत की अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गईं।

गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र कारू यादव व इंद्रजीत कुमार पुत्र देवेंद्र राम, निवासी तेलमर नालंदा, बिहार के विरुद्ध बक्शी का तालाब थाने में आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 कौशलेन्द्र रावत, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 विजय कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 अखिल गुप्ता, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 शिखर मल्ल, राम अवध सरोज, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन संजीव तिवारी के साथ प्रधान आबकारी सिपाही ओमकार नाथ पांडेय, सुधीर कुमार, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here