अमित कुमार, संवाददाता
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाए जाने हेतु, चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में, रात्रि आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 द्वारा आबकारी विभाग के स्टाफ के साथ थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग में संचालित बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बारों में मदिरा का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। ग्राहकों की आईडी कार्ड द्वारा उम्र वेरीफाई की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार चलाने, पीओएस मशीन से शराब की बिक्री करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। इस निरिक्षण में आबकारी टीम से सिपाही अब्दुल कलाम, अमित सिंह और सुनील गोंड शामिल थे। अभी भी थाना विभूति खंड क्षेत्र में कई ऐसे बार हैं, जो नियम अनुसार नहीं चल रहे हैं या समय के विपरीत चल रहे हैं, जिसपर आबकारी विभाग की टीम की तरफ से जल्द निरीक्षण होंगे।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि “जनपद लखनऊ के हर मदिरा बिक्री कर्ता यानी वाइन शॉप, मॉडल शॉप और बारों में निरीक्षण किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर उचित से उचित कार्यवाही भी की जाएगी। अवैध रूप शराब की बिक्री और नियम के विपरीत चलने पर, उक्त संचालक को कतई बक्शा नहीं जाएगा।”