अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ

खनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, रात 8:00 बजे से देर रात्रि तक, जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 की टीम द्वारा कपूरथला, अलीगंज, सेक्टर एच, विकास नगर व कुर्सी रोड के आसपास के क्षेत्रों में तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 द्वारा गौरैया चौराहा थाना माल के आसपास के क्षेत्रों में सड़क पर पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आसपास लगे ठेलो और ढाबों के आसपास के इलाकों को विशेष रूप से चेक किया गया।

इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 द्वारा हजरतगंज क्षेत्र की दुकानों, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 द्वारा चौक क्षेत्र की दुकानों का, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 द्वारा बीकेटी क्षेत्र की दुकानों का तथा आबकारी निरीक्षक बॉन्ड द्वारा बॉन्ड अनुज्ञापनों का औचक निरीक्षण भी किया गया।

इस अभियान पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि “विभिन्न अनुज्ञापनों के निरीक्षण के साथ-साथ, सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पिलाने वालों तथा देर रात्रि तक शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here