अमित, संवाददाता, लखनऊ
लखनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लखनऊ एवं थाना निगोहां पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मगटहिया तथा दयालपुर अंतर्गत थाना निगोहां में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। शराब को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 02 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इस दबीश पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि “आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी। अवैध मदिरा के निर्माण और तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

















