Total Samachar आबकारी ने मारा थाना सरोजनीनगर में छापा, भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद हुई।

0
19

 

अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के परिवहन/ तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाया जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी विभाग लखनऊ टीम द्वारा नादरगंज थाना सरोजनी नगर में भारी मात्रा में स्पिरिट (इथेनॉल) बरामद की।

जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ को देर रात्रि, मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कानपुर के तस्कर आनंद सिंह के माध्यम से लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्पिरिट (इथेनॉल) उतारी जानी है।मुखबिर खास की सूचना के आधार पर लक्ष्मी शंकर बाजपेयी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 3 लखनऊ, विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 5, लखनऊ, अखिल गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 10 लखनऊ, विजय राठी आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 9 लखनऊ एवं सुभाष चंद्र आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 2 लखनऊ द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ कान्हा उपवन नादरगंज के निकट गोदाम में औचक दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 09 ड्रमों में 1450 लिटर अवैध स्पिरिट (इथेनॉल) बरामद हुआ। स्पिरिट (इथेनॉल) के अतिरिक्त वाहन संख्या UP 32 SN 8841 मारुति सुपर कैरी सीएनजी, 6 इलेक्ट्रिक पंप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 3290 लीटर अपमिश्रित पेट्रोल व अपमिश्रित पेट्रोल बनाने संबंधित अन्य उपकरण भी बरामद किया गए। जिसे आपूर्ति विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। बरामद इथेनॉल का दुरुपयोग अवैध मदिरा बनाने में भी किया जा सकता था, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती थी।

इस दबीश में 6 अभियुक्त

1- राहुल यादव पुत्र हरिश्चंद यादव निवासी – अनोरा अमौसी थाना सरोजनी नगर लखनऊ

2- विनोद पाल पुत्र रामचंद्र निवासी लोनाहा बंथरा

3- ओमप्रकाश यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी अनौरा अमौसी

4- विकास यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी भभुआ थाना आत्रोली जिला हरदोई

5- दुर्गेश यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी मुनूपुरवा थाना इटौंजा लखनऊ

6- प्रदीप यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी अनौरा अमौसी थाना सरोजनी नगर लखनऊ को गिरफ़्तार किया गया।

स्पिरिट (इथेनॉल) को ज़ब्त करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सरोजिनी नगर थाने में 6 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए, जेल भेजा गया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी राहुल यादव ने बताया गया कि “विगत दो महीने से, वह यह कर रहा था।” इस सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here