सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
MLA गुजरात लिखी कार से पकड़ाया फर्जी विधायक राजेश जादव
गुजरात मे पिछले दिनों से असली नकली का ऐसा खेल चल रहा है कि यहाँ हर चीज नकली पकड़ी जा रही है पी एम ओ का नकली अधिकारी, सी एम ओ का नकली अधिकारी, नकली आई पी एस, नकली ई डी आफिसर, नकली पुलिस ,नकली सरकारी कचहरी,नकली मावा,नकली तेल ,नकली मसाले और अब तो हद हो गई। गुजरात की जूनागढ़ तालुका पुलिस ने राजेश जादव नाम के एक फर्जी विधायक को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से मेंडारा तालुका के सीमासी गांव के रहने वाले राजेश जादव ने अपनी कार पर एमएलए गुजरात लिखवाया हुआ था. कार की गतिविधि संदिग्ध लगने पर तालुका पुलिस ने राजेश जादव को गिरफ्तार कर ली, फिर उससे से पूछताछ की तो पता चला कि वह पूरी तरह से फर्जी है, वे कहीं का एमएलए नहीं है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की.है
वहीं, एमएलए गुजरात लिखी कार से पकड़े गए फर्जी शख्स राजेश जादव से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है. संभागीय पुलिस अधीक्षक हितेश धांडालिया ने बताया कि तालुका पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी कल रात मंगलवार को वाहनों की जांच कर रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान विधायक गुजरात लिखी कार की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. फिर पुलिस टीम ने जब कार में सवार राजेश जादव से बातचीत की तब पता चला की गुजरात विधायक लिखी कार में तो फर्जी विधायक बैठा है. इसके अलावा कार में मुख्यमंत्री के निजी सहायक का विजिटिंग कार्ड भी मिला है.नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं पुलिस।
बता दें, गुजरात विधायक लिखी कार से घूमने वाले आरोपी राजेश जादव के खिलाफ गोंडल और धोराजी में आयोजित सामूहिक विवाह में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में भी लिखित शिकायत दर्ज है. इस पूरे मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. पुलिस राजेश जादव की पहुंच कहां तक है ये भी पता लगाने में जुटी है. निजी सहायक का विजिटिंग कार्ड फर्जी विधायक के पास कैसे पहुंचा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.