Total Samachar बनासकांठा के काणोदर में दो जगहों पर खाद्य एवँ आपूर्ति विभाग की छापेमारी, 53 लाख का नक़ली घी बरामद.

0
60

अमरदीप सिंह चौहान, गुजरात

गुजरात के बनासकांठा जिले की कनोदर तहसील में खाद्य एवं औषध विभाग ने गुरुवार को दो फैक्ट्रियों पर छापे मारकर 8200 किलो शंकास्पद घी बरामद किया। घी की अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख रुपए बताई गई है। राज्य के फ़ूड एंड ड्रग्स कमिश्नर डॉ. एच.जी. कोशिया की सूचना के बाद यह कार्यवाही की गई है।

मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार काणोदरा में दो फैक्टरियों में मिलावटी घी बनाया जा रहा था , खबर मिलने के बाद स्थानीय टीम ने श्रीमूल नामक डेयरी में घी उत्पादन की जांच की। डेयरी के मालिक विपुल रावल की उपस्थिति में घी के तीन नमूने लेकर जांच को भेजे। साथ ही टीम ने शंकास्पद 6354 किलो घी भी जप्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 41.86 लाख रुपए है।

इसके अलावा खाद्य एवं औषध विभाग की स्थानीय टीम ने काणोदरा में ही नमस्ते फूड प्रोडेक्ट्स नामक पेढ़ी में भी छापा मारा। जहां बिना किसी लाइसेंस के घी का उत्पादन किया जा रहा था। पेढ़ी के मालिक फिरोज हैदर अघारिया की मौजूदगी में घी के छह नमूने भी लिए गए। इस पेढ़ी से भी 1754 किलो घी बरामद किया, जिसकी कीमत 10.82 लाख रुपए है। इस तरह से कुल मिलाकर ८२०० किलो संदेहास्पद घी को जप्त कर लिया गया है। इनके लिये गए नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here