Total Samachar राजकोट अग्निकांड पर हाई कोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार।

0
35

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

  • हाई कोर्ट ने कहा ढाई साल से ये सब चल रहा था, आप सो गए या अंधे हो गए थे?
  • अगली सुनवाई 6 जून को

राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड पर सुओ मोटो लेने के बाद आज गुजरात हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है की हमें राज्य की मशीनरी पर भरोसा नहीं है ।हादसे के बाद हाई कोर्ट ने अहमदाबाद सूरत राजकोट और वडोदरा प्रशासन से जवाब तलब किया था ,कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई के उनके 4 साल पहले किए गए आदेश के बावजूद उसका पालन नहीं किया जा रहा और अधिकारी लापरवाही कर रहे है ,

वहीं इस घटना पर राज्य सरकार ने कहा कि पिछले 48 घंटे में 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि अब तक कुल तीन गिरफ्तारी भी की गई गई साथ ही कुछ शवो के डीएनए सैंपल मैच के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए

यहां आपको बता दे की राजकोट के गेम जोन में आग हादसे में मरने वालो की संख्या 32 तक पहुंच गई है वही कुछ लोगो के परिजनों का अभी तक कोई पता नहीं है

गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और कमिश्नर को निर्दोष लोगो और बच्चो की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है, कोर्ट में इस मामले में गेम जोन शुरू होने से लेकर अब तक के सभी म्युनिसिपल कमिश्नर को जिम्मेदार ठहराया है l कोर्ट ने 10 दिनों के भीतर सीट को भी अपनी रिपोर्ट सबमिट करने की हिदायत दी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here