Total Samachar श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे- कंगना

0
64

अमरदीप सिंह, गुजरात

फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना राणावत द्वारकाधीश के शरण में पहुंची करुणा ने द्वारकाधीश के दर्शन तो किए हैं साथ ही यहां पर उन्होंने आने वाले समय में चुनाव लड़ने के संकेत भी दे दिए

गुजरात के मशहूर तीर्थ स्थान द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार शाम कंगना रनौत दर्शन करने के लिए पहुंची, वैसे तो कंगना अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में है । बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है हालांकि इस चर्चा को विराम देने कल कंगना का एक नया बयान आया है जिसमें उन्होंने आने वाले दिनों में राजनीति करने और चुनाव लड़ने के संकेत दिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंगना ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कृष्ण भगवान का आशीर्वाद रहा तो वह आने वाले दिनों में चुनाव लड़ सकती

इस मौके पर कंगना ने समुद्र में विलीन प्राचीन द्वारका नगरी और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर भी काफी बातें की, कंगना ने कहा कि 600 साल बाद भगवान राम को उनका उपयुक्त स्थान मिल रहा है और वह भी बीजेपी सरकार की वजह से जिसका उत्सव मनाया जाना चाहिए कंगना ने इसी मौके पर एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कृष्ण भगवान की कृपा रही तो वह लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे

इस मौके पर कंगना रनौत ने अपने आने वाली कई फिल्मों के बारे में बात की खासकर उन्होंने तनु वेड्स मनु के पार्ट 3 को लेकर काफी उत्साह दिखाया

द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद कंगना ने अपनी एक रील शेयर की है. जिसमें वह बोट में बैठी नजर आ रही हैं. इसके अलावा कंगना ने कुछ फोटोज शेयर किए है और लिखा है – कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों. मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना. हरे कृष्णा.

बरहाल कंगना के चुनाव लड़ने के बयान के बाद अब उनकी फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक एंट्री की चर्चा में जोर पकड़ लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here