सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
आज उनका वक्त है, हमारा दौर आएगा…इस प्रकार की जहरीली जुबान बोलने वाले मौलाना सलमान अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने मौलाना को एक दिन के रिमांड पर सौंपा उसके बाद कच्छ में मौलाना के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज हो गया और गुजरात मे अन्य जगह हुए कार्यकर्मों की जानकारी जुटाई जा रही है और अब एक और मामला दर्ज किए जाने की संभावना है।
जूनागढ़ में जिस नरसिंह महेता स्कूल के मैदान में मौलाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहाँ स्कूल से नशा मुक्ति के कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी लेकिन वहां पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया हेट स्पीच का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने भी पुलिस में तहरीर दी है और कार्यक्रम आयोजकों पर धोखाधड़ी कर स्कूल का मैदान का उपयोग धार्मिक कार्यक्रम करने की शिकायत की है दूसरी तरफ मौलाना के बैंक खातों को पुलिस खंगालने में जुटी है।
मौलाना के अपने तीन ट्रस्ट है तीनों ट्रस्टों के खाते खंगालने में पुलिस जुटी हुई है राज्य में अन्य जगहों पर जहाँ जहाँ कार्यक्रम आयोजित हुए उनका उद्देश्य खंगाला जा रहा है मुंबई में रहने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने जूनागढ़ से पहले राज्य के कच्छ जिले और अरवल्ली जिले के मोडासा में भी कार्यक्रम किए थे। सलमान अजहरी को मुंबई से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात एटीएस गुजरात लाई थी। इसके बाद गुजरात एटीएस ने मौलाना की कुंडली खंगाली जा रही है