Total Samachar मा. महापौर ने किया यूपी दर्शन पार्क का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
58

जल्द ही यहां स्थापित होगी रामानुज भगवान लक्ष्मण जी की प्रतिमा

आज मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी द्वारा नगर निगम लखनऊ के द्वारा देश के यशस्वी मा. रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से अथक लक्ष्मण नगरी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में 10 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य यूपी दर्शन पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और वर्तमान की वस्तुस्थिति से रूबरू हुईं।

साथ ही लक्ष्मण नगरी में बन रहे इस विशाल पार्क के प्रवेश द्वार पर लगभग 20 से 25 फ़ीट लम्बी रामानुज सुमित्रानंदन भगवान लक्ष्मण जी की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराये जाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव को दिए गए।

कबाड़ एवं अनुपयोगी वस्तुओं से बनाये जा रहे यूपी दर्शन पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसकी खासियत पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस पार्क की खासियत यह है कि इसे कबाड़ एवं अनुपयोगी वस्तुओं के माध्यम से बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी से अधिक पूर्ण भी हो चुका है।उन्होंने बताया कि इस निर्माणाधीन पार्क में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें , राम मंदिर, झाँसी का किला, इमामबाड़ा, विधानसभा, काशी विश्वनाथ मंदिर, दुनिया के साथ अजूबों में से एक ताजमहल, महापरिनिर्वाण मंदिर जैसी 17 दर्शनीय स्थलों को कबाड़ के द्वारा बनाया जा रहा है।

मा.रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से एवं मा. महापौर जी के कुशल निर्देशन में लक्ष्मण नगरी के इस पार्क में भगवान लक्ष्मण जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इस सम्बंध में पार्क की व्यापक्ता, भव्यता, सुंदरता के साथ-साथ इन प्रतिकृतियों के पुरातन महत्व के कारण हमारे लखनऊ को एक नई पहचान मिलेगी। लखनऊ की जनता को यह पार्क जल्द हीं समर्पित किया जायेगा जिससे आमजन यहां के आकर्षक माहौल का दीदार कर सकेंगे। मेटैलिक स्क्रैप से तैयार इस पार्क में सभी दर्शनीय स्थलों को उसी अंदाज में रखा जायेगा ताकि इसकी खूबसूरती के साथ इसके महत्व को आसानी से समझा जा सके।

उक्त निरीक्षण के दौरान मा. महापौर जी के साथ नगर निगम के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here