Total Samachar राजभवन महोत्सव में शर्मिला हुए मंत्री  दानिश आजाद 

0
57

नवरात्रि की सप्तमी तिथि को राजभवन में आज मां दुर्गा की आराधना व आरती की गई। कार्यक्रम में राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण श्री दानिश आजाद अंसारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉक्टर सुधीर महादेव बोबडे व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए।

राजभवन में गरबा महोत्सव के आज लगातार सातवें दिन प्रतिभागियों ने गरबा में सामूहिक रूप से शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। देवी की आराधना व आरती के साथ गरबा में राज भवन के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यासितगण, आमंत्रित गणमान्य, छात्र-छात्राओं व उम्मीद संस्था के बच्चों ने शामिल होकर सामूहिक रूप से गरबा किया। राज्यपाल द्वारा पंद्रह अक्टूबर से राजभवन में नवरात्रि के साथ गरबा महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। इसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमंत्रित श्रद्धालु व प्रतिभागी शामिल होकर देवी की आराधना, आरती व गरबा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here