Total Samachar आयएचएसएफ आयोजित स्पोर्ट्स फेस्टिवल में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत …

0
56

पुलिस विभाग और अन्य सुरक्षा जगत की सेवाओं में बॉडी बिल्डरों को प्राथमिकता देने पर दिया जोर

गोरेगाँव : इंटरनेशनल हेल्थ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस (आयएचएसएफ) के तत्वावधान में विश्व स्तर का स्पोर्ट्स फेस्टिवल गोरेगांव के नेस्को स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने शिरकत की। इस आयोजन के विशेष अतिथि थे तेजतर्रार भाजपा नेता डॉक्टर योगेश दुबे ।

मनीष गांधी द्वारा आयोजित इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पहुंचकर सांसद गोपाल शेट्टी ने आयोजन और आयोजकों की जी खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने वहां उपस्थित बॉडी बिल्डरों का भी हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना का लाभ हजारों युवाओं को पहुंचा है। आज पुलिस विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में ऐसे ही बॉडी बिल्डरों की जरूरत भी महसूस हो रही है। इनकी कद-काठी और बनावट देखकर ही अधिकांश अपराधियों की अपराध करने की नीयत और हिम्मत छूट जाएगी ।

सांसद शेट्टी ने आगे कहा कि खेल की दुनिया से मेरा हमेशा से गहरा नाता रहा है। खेल और खिलाड़ियों की प्रगति के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूं। उत्तर मुंबई में मैंने एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया है और अभी भी यह प्रयास निरंतर जारी रखूंगा। सांसद गोपाल शेट्टी ने अंत में आयोजकों से कहा कि इस तरह के फेस्टिवल और खेल प्रतियोगिताएं आदि लगातार आयोजित करते रहें। इसके लिए मेरी ओर से अगर किसी भी प्रकार के साथ और सहयोग की जरूरत होगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here