पार्क के उच्च अधिकारी से बैठक कर अपनी मांग दोहराई।
बोरीवली : बोरीवली पूर्व के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर में बिहार , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के निवासियों के पावन पर्व छठ पूजा का धार्मिक आयोजन करने देने के संदर्भ में अधिकृत रूप से स्वीकृति दिलाने का उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी लगातार प्रयास करते आये हैं। अब जब कि छठ पूजा का पर्व सामने है, इसके पारंपरिक आयोजन को पार्क के भीतर करने देने की स्वीकृति दिलाने के लिए उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के के वरिष्ठ अधिकारी मल्लिकार्जुन से मुलाकात कर उनसे विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी मांग दोहराई।
बता दें कि उद्यान के परिसर में गणेश मूर्ति विसर्जन, देवी दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन सहित लगभग सभी तरह के धार्मिक आयोजनों आदि पर रोक लगी हुई है।
इस अवसर पर उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के साथ मुंबई भाजपा के सचिव युनुस खान, उत्तर मुंबई भाजपा के महासचिव बाबा सिंह, दिलीप पंडित, पूर्व नगरसेवक शिवा शेट्टी तथा सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित थे।