Total Samachar गीता जयंती के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी ने वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित.

0
65

मुम्बई ब्यूरो

कांदिवली (मुम्बई) : गीता जयंती के शुभ-अवसर पर कांदिवली ( पश्चिम) के पोईसर जिमखाना में श्रीमद्भगवद्गीता पर व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान तथा श्रीमद्भगवदगीता के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए बोरीवली निवासी न्यूज़ पोर्टल टोटल समाचार के मुम्बई ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और तेजतर्रार सांसद गोपाल शेट्टी तथा इस्कॉन के स्वामी श्री कृष्ण भजन दास जी ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में कृष्ण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे। वहां उपस्थित रहकर आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से पुष्टि मार्ग भूलेश्वर, मोटा मंदिर के गोस्वामी 108 राजकुमार जी महाराज, दहिसर की विधायक मनीषा ताई चौधरी, पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मोहन भंडारी, उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, गीता जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. योगेश दूबे, उत्तर मुम्बई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , विनोद शेलार, पंडित पवन त्रिपाठी, ज्ञानमूर्ती शर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, उत्तर मुम्बई भाजपा की प्रचार प्रमुख नीलाबेन सोनी, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा तथा पूर्व नगरसेवक जितेन्द्र पटेल तथा मायाशंकर चौबे सहित सभी स्थानीय पूर्व नगरसेवक,भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भारी संख्या में कृष्ण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नृत्य साम्राज्ञी पद्मश्री डॉ.सितारा देवी की सुपुत्री डॉ.जयंती माला और उनकी टीम ने श्री कृष्ण लीला का भव्य और चित्ताकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आयोजन को कृष्णमय और यादगार बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here