20 दिसम्बर को दिल्ली में डॉ स्वामी नाथ मिश्र द्वारा लिखे गये तथा चौखंभा ओरिएंटालिया वाराणसी द्वारा प्रकाशित ग्रंथ ‘ मेरी आयुर्वेद यात्रा’ का विमोचन माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया। पुस्तक का विमोचन करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने डॉ मिश्र द्वारा भारत व विदेशों में किए गए चिकित्सा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
माननीय मंत्री जी ने आयुर्वेद प्रचार प्रसार के निमित्त डॉ मिश्र जी द्वारा लिखे गये अट्ठाइस शोधपूर्ण ग्रंथों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने डाक्टर मिश्र द्वारा (प्रमुख विश्व विभाग विश्व आयुर्वेद परिषद) के रूप मे विश्व मे किए गये आयुर्वेद कार्य को हम सब के लिए प्रेरक बताया। विमोचन से पूर्व डॉ स्वामी नाथ मिश्र ने मंत्री जी को सम्मानित किया। इस अवसर पर भदोही के पूर्व सांसद श्री गोरखनाथ पाण्डेय जी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। उन्होने मंत्री जी को भारतीय ज्ञान विज्ञान के प्रचार-प्रसार में लगे विद्वानो को सदा प्रोत्साहित व सहयोग प्रदान करने वाला बताया।
उक्त अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री विष्णु पाण्डेय तथा स्वामी वैद्यशाला आयुर्वेदिक पंचकर्म व फिजियोथेरेपी के डायरेक्टर डॉ अवधेश पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।