रोशन सिंह, गुजरात
राजकोट में स्कूल ने अभिभावकों के लिए जारी की गाइड लाइन , जी हां स्कूल में छात्रों के लिए तो नियम बनाये ही जाते है लेकिन राजकोट की एक स्कूल ने अच्छे ससंकारो का हवाला देते हुए अभिभावकों के लिए गाइड लाइन जारी की है। राजकोट के निजी स्कूलों में अब अभिभावकों की एंट्री तभी होगी, जब वह साधारण कपड़े पहनकर आएंगे… नाइट ड्रेस सहित छोटी ड्रेस में आने वाले अभिभावकों को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
गुजरात के राजकोट में प्राइवेट स्कूलों में अब बच्चों के साथ स्कूल आने वाले उनके अभिभावकों को भी नियमों का पालन करना पड़ेगा. स्कूल में अभिभावकों को नाइट ड्रेस, गाउन, कैप्री सहित छोटी ड्रेस में आने पर एंट्री नहीं दी जाएगी. राजकोट शहर के प्राइवेट स्कूलों में इसे लागू किया गया है…वहीं संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह आदेश राजकोट जिले के सभी स्कूलों में लागू किया जा सकता है….अभी ये फैसला राजकोट स्कूल संचालक मंडल ने लागू किया है..
स्कूलों में अनुशासित और गरिमा मय माहौल बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है यह जानकारी स्कूल संचालक मंडल का कहना है, इससे बच्चों में अच्छी आदते विकसित होगी. स्कूल संचालक मंडल के अनुसार, राजकोट के अधिकांश स्कूलों में माता-पिता, जब अपने बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल छोड़ते हैं या सुबह पीटीएम में आते हैं तो वे नाइट ड्रेस में होते हैं जो बात बिलकुल गलत है।
अब इस फैसले का स्वागत राजकोट डीईओ ने भी करते हुए कहा है की आने वाले दिनों में पूरे जिले में इसे लागू करने पर विचार होगा..