विनोद सिंह, गुजरात
गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है सूरत क्राइम ब्रांच में विविध लाइव गेम पर सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है जबकि पांच सटोरिये अभी फरार है जिन्हें फरार घोषित किया गया है
पकड़े गए सटोरिए वंगस३६५,CO ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खिलाते थे इस बात का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। सबसे अहम बात यह है की सट्टा खेलने के लिए सटोरिया डमी मोबाइल का उपयोग करते थे सूरत क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए तीन सटोरिये सूरत शहर की वीआईपी इलाके इब्रेजिया बिजनेस हब से गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए तीनों आरोपी गजानंद उर्फ गज्जू जसवंत भाई टेलर चिन्नासु उर्फ़ चिंटू हिरल उर्फ जिग्नेश प्रफुल्ल भाई देसाई है बहु नाम धारी यह आरोपी ऑनलाइन सटोरियों की गैंग के मास्टरमाइंड है
सट्टे के लिए ये तीनो दूसरे के नामो पर सिम खरीदकर सट्टा खिलवाते थे इस मामले में फरार पांच और आरोपियों की तलाश के साथ ये भी जांच की जा रही है की इन सट्टेबाजों के तार और कहा कहा जुड़े है