जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात
गुजरात के वडोदरा से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला जहा प्यार में धोखा खाये एक आशिक ने बदले की भावना से न सिर्फ गुजरात बल्कि देश भर की करीबन डेढ़ सौ लड़कियों को अपने जाल में फसकर झांसा दिया आशिक की कहानी सामने आई।
एक लड़की से धोखादड़ी मामले में वड़ोदरा पुलिस ने रोहित सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसकी आँखे भी फटी रह गई। रोहित सिंह ने ८ सालो में गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश की 100 से अधिक लड़कियों का विस्वास जीतकर उनको ब्लैकमेल किया और उनके साथ धोखादड़ी की
वडोदरा साइबर क्राइम के मुताबिक राकेश किसी लड़की से बहुत प्यार करता था। इस दौरान उसने लड़की पर करीब डेढ़ लाख रुपए भी खर्च किए थे। लेकिन बाद में लड़की ने किसी बात से नाराज होकर उसे छोड़ दिया। जिसका बदला राकेश ने दूसरी लड़किया से लेना शुरू कर दिया राकेश मैट्रिमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियाें के संबंध में जानकारी जुटाता उसके बाद उससे दोस्ती कर अपने प्यार के जाल में फंसाता था। उसके बाद डरा धमका कर और बहला-फुसला कर उससे लाखों रुपए लूट लेता था।
आरेापी रोहित सिंह स्वयं को सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन बताता था। किसी-किसी को वह अपना परिचय जज और अधिकारी के रूप में देता था। कुछ दिन पहले वडोदरा पुलिस में एक महिला ने लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया जिसमे आरोपी का नाम अनुराग शर्मा बताया गया था । जीवनसाथी डॉट कॉम साइट से दोस्ती और प्यार के जाल में फंसा कर उसने महिला की कुछ प्राइवेट तस्वीरें मंगा ली थी। इन्हीं तस्वीरों के जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा था। उसी शिकायत के बाद रोहित पकड़ा गया और ये पूरा मामला सामन। रोहित ने एमबीए किया है और एक नामचीन टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर लेवल की नौकरी भी करता है