लखनऊ, अमित, संवाददाता
पुलिस उपायुक्त पूर्वी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगातार पूर्वी क्षेत्र के थानों सफलता प्राप्त हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती के साथ मारपीट करने वाला वांछित अभियुक्त को पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम व थाना गोमतीनगर पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
13/06/2024 को वादिनी द्वारा एक लिखित शिकायत थाना गोमतीनगर में दी गई। जिसमें वादिनी द्वारा लिखित आरोप लगाया गया था कि वादिनी के घर में घुसकर, गला दबाकर, मारपीट करने और अभियुक्त द्वारा फोन को स्पीकर पर डालते हुए अभियुक्त एवं अभियुक्त के पिता द्वारा गंदी-गंदी गाली देने व जान से मारने की धमकी दी गई और इसके साथ ही वादिनी के फोन तोड़ने व वादिनी के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की गई थी। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गोमती नगर पुलिस ने धारा 330/354/354(ख)/427/452/504/506 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत, राजा प्रबल प्रताप सिंह पुत्र संजय प्रताप सिंह निवासी नीलगांव अटारिया जिला सीतापुर, संजय प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह निवासी नीलगांव थाना अटारिया जिला सीतापुर व अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम व थाना गोमतीनगर की पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सुचना पर अभियुक्त संजय प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह निवासी नीलगांव थाना अटारिया जिला सीतापुर हाल पता ई 944 सेक्टर क्यू अलीगंज को विकास नगर में सब्जी मंडी के पास बने पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया। इस दौरान थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों पर धारा 386/120 बी की बढ़ोतरी भी की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम से एसआई प्रशांत वर्मा, मनोज कुमार सिंह, परशुराम राय, रविंद्र तोमर, हरि किशोर, राहुल पांडे, विमल चंद्र, विशाल व शिल्पी पांडे शामिल थे। वहीं थाना गोमतीनगर पुलिस टीम से एसआई अशोक कुमार, एसआई प्रियंका राठौर व जितेंद्र कुमार शामिल थे।