अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ
दिनांक 05/08/24 को पीड़ित दुर्गेश सिंह पुत्र स्व हरिपाल सिंह के घर सेक्टर 11ए/225 वृंदावन योजना, रायबरेली रोड, थाना पीजीआई में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े खिड़की और लाकर तोड़ कर आभूषण और नगदी पर हांथ साफ किया था। जिसकी पीड़ित ने लिखित तहरीर दी थी।
पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर पर थाना पीजीआई पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए, घटनास्थल के आसपास का फुटेज चेक करते हुए, 3 अभियुक्तों को ई रिक्शा पर बैठ कर बाहर जाते हुए पाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर को भी एक्टिवेट किया गया और फल स्वरूप अभियुक्तों की गिरफ्तार हुई।
अभियुक्त सनी कश्यप उर्फ सनी हावड़ा उर्फ मनीष कश्यप पुत्र रामदास निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना जनपद लखनऊ, जोकि ग्राम कमालसराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर का रहने वाला है, गोविंद उर्फ़ गुन्नू पुत्र बाबूलाल निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना जनपद लखनऊ व सनी पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम देवीखेड़ा थाना आशियाना जनपद लखनऊ के कब्जे से एक सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की टॉप्स, एक सोने का सिक्का व एक चांदी का सिक्का, एक सोने की ब्रेसलेट, दो सोने के लॉकेट, एक लाकर लोहे का व ₹1,89,000 रूपए नगद बरामद किए गए। इसके साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होने वाली ई रिक्शा को भी बरामद कर लिया गया।
इससे पहले सनी कश्यप उर्फ सनी हावड़ा उर्फ मनीष कश्यप पुत्र रामदास पर थाना पीजीआई व थाना आशियाना में कई मुकदमे दर्ज हैं, वहीं गोविंद उर्फ़ गुन्नू पुत्र बाबूलाल पर थाना आशियाना और थाना पीजीआई में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी, एसआई विकास कुमार तिवारी, एसआई धर्मवीर शाही, एसआई विजय कुमार पाल, आशुतोष सिंह, रामू यादव व नंदलाल पटेल शामिल थे।