Total Samachar अहमदाबाद में सामने आया नशे के कारोबार का नायब फार्मूला

0
89

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

फ्लैट को बना दिया गांजे का खेत ,हाइड्रोपोनिक्स गांजे की हाई टेक् खेती का लैब पकड़ा गया।

 

पड़ोसियों की शिकायत पर अहमदाबाद के बोपल क्षेत्र के एक रिहायशी फ्लेट में जब पुलिस पहुंची तो वहा जो कुछ मिला वो देख कर पुलिस दंग रह गई ,पुरे के पुरे दो थ्री बीएचके फ्लैट को गांजे का खेत बना दिया गया था। पुलिस को इन फ्लेट में से गांजे की खेती के लिए बनाया गया हाई टेक् लैब मिला । इस गांजे की खेती विदेशों में होती है. फ्लैट में पाया गया गांजा सामान्य गांजे से 100 गुना अधिक प्रभावी था. साथ ही इसकी कीमत स्थानीय गांजे से काफी ज्यादा होती है।

सरखेज पुलिस ने फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को बोपल स्थित ऑर्चिड लेजेंसी की 15वीं मंजिल के मकान नंबर 1501-1504 में छापेमारी की। मामले में झारखंड निवासी 3 लोगों रवि मुरारका , विरेन प्रभात और रितिका को पकड़ा गया है।पुलिस ने बताया कि ये तीनों गांजे के पौधे की हाइड्रोपोनिक्स खेती करते थे। ग्रीन हाउस इफैक्ट से अच्छी गुणवत्ता के गांजे की खेती का सिस्टम बनाया गया था। पौधों के जल्दी विकास के लिए केमिकल का उपयोग भी किया जाता था। सर्किट आदि लगाकर तापमान मेंटेन रखने की व्यवस्था की गई थी। स्प्रिंकल की मदद से पौधों की सिचाई की जाती थी और एलईडी लाइट से उन्हें प्रकाश दिया जाता था। पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी 16 से 20 डिग्री तापमान को मेंटेन किया जाता था।

गुजरात में इस तरह का यह पहला मामला बताया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में रवि मुरारका, वीरेन मोदी और रितिका प्रसाद नाम शामिल है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। तीनों ने 35 हजार रुपए में दो फ्लैट किराए पर लिए गए थे. पिछले कुछ दिनों से फ्लैट में बड़े-बड़े पार्सल आ रहे थे तो आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी और इस पुरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। पौधों को इलेक्ट्रिक सर्किट की सहायता से पानी दिया जाता था। पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी 16 से 20 डिग्री तापमान को मेंटेन किया जाता था। रितिका यह सब मेंटेन करती थी।

पुलिस ने बताया कि बोपल के शांतिपुर सर्किल के पास ऑर्चिड लेजेंसी में नशीला पदार्थ गांजा की खेती लैब आधारित की जा रही थी। छापेमारी के दौरान 200 छोटे गमलों में नशीले पदार्थ के पौधे बरामद हुए। फ्लैट से गांजा का 96 पौधा जब्त किया गया। वहीं, 1.15 लाख रुपए का 1 किलो गांजा जब्त किया गया। कुल 4.87 लाख रुपए का सामान जब्त हुआ है।पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

पूछताछ में पता चला की झारखंड के उज्जवल मुरारका ने गांजे का बीज दिया था , उज्जवल मुरारका और रवि मुरारका दोनों भाई हैं. जिसमें उज्ज्वल मुरारका ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है और उसे ही पता था के गांजा की खेती कैसे की जाती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है कि तीनों युवक-युवतियों को गांजा के बीज कहां से मिले और उन्होंने गांजा उगाना कैसे सीखा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here