Total Samachar अभिनेत्री सीमा सिंह ने जब थामा झाड़ू : कमलेश यादव का प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान .

0
125

कांदिवली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के उपरांत कांदिवली,वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने बृहद पैमाने पर क्षेत्र की स्वच्छता के लिए एक अभियान चलाकर ना सिर्फ सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छता की सौगात दी बल्कि नागरिकों को हमेशा अपना घर, परिसर आदि स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

कमलेश यादव के कुशल नेतृत्व और महानगरपालिका आर/साउथ विभाग के सहयोग से हुए इस स्वच्छता अभियान में फिल्म ,राजनीति, व्यवसाय जगत के साथ-साथ आम नागरिक और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। एक अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से आयोजित इस स्वच्छता अभियान में न्यू लिंक रोड 60 फूटी गांधीनगर रोड (परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी चौक) से आईएमपी नाका अथर्व कॉलेज तक का परिसर स्वच्छ करते हुए चकाचक कर दिया गया।

इस आयोजन में चीफ गेस्ट थीं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह तथा पूर्व नगरसेवक एवम् भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े ने भी आयोजन में शिरकत की।

स्वच्छता अभियान की भारी सफलता के लिए राधेश्याम मंडल ,संजय सिंह, दिनेश सिंह, अरुण यादव, चुन्नीलाल चौहान , मुकेश चौधरी , गोपाल झा, साहबलाल पासी ,सर्वजीत गुप्ता परमेश्वर कुर्मी ,शोभित विश्वकर्मा, वीरेंद्र पाल प्रिंस ठाकुर तथा पारुल त्यागी सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया , जो कि प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here