Total Samachar चौक जायेंगे आप। 55 पैसें प्रति कीलो मूल्य पर पाँच घंटे में वाराणसी से लखनऊ, रेलवे से सुरक्षित सामान भेजें ।

0
16
  • 55 पैसें प्रति कीलो मूल्य पर
  • पाँच घंटे में वाराणसी से लखनऊ
  • रेलवे से सुरक्षित सामान भेजें ।

रेलवे का अनूठा कार्यक्रम 55 पैसे प्रति किलो वाराणसी से लखनऊ एवं वाराणसी से दिल्ली ₹1.25 पैसें प्रति किलो में कोई भी सामान आप भेज सकते हैं , वाराणसी से लखनऊ तक मात्र 5 घंटे में और दिल्ली, शाम को सामान लोड करें सुबह दिल्ली उतार ले विश्वास नहीं करेंगे कि इतने कम पैसे में मेरा सामान Varanasi से लखनऊ। लखनऊ से दिल्ली इतने कम समय में कैसे जा सकता है , जा सकता है और जा रहा है इसका विशेष विस्तार से हमारे रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक (मार्केटिंग) नीलकमल त्रिपाठी जी ने किसानों से बातचीत की और उन्हें विस्तार से समझाने का प्रयास किया कि कैसे अपने फसल के उत्पाद को वह वाराणसी से लखनऊ ,लखनऊ से मुरादाबाद और वाराणसी से दिल्ली तक कैसे भेज सकते हैं , कम ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर ज्यादा से ज्यादा उत्पाद का मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

आपको पता ही है कि  हर कुछ ऑनलाइन है आपको कम लागत में जल्दी सामान प्राप्त हो सकती है यदि आप मेकैनिज्म का नई प्रौद्योगिकी का मोबाइल का इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपको जानकर ताजुब होगा कि रेलवे ने बड़े कम पैसों में आपका सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का संकल्प ले लिया है और यह काम बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है जरूरत है इन सूचनाओं को उन व्यक्तियों तक पहुंचाने की जो व्यक्ति उत्पादन करते हैं और अपने माल को दूर तक भेजना चाहते हैं ऐसे में नीलकमल त्रिपाठी जी का यह प्रयास हम सभी किसान वीडियो को बहुत ही अच्छा लगा और हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे कुछ और ऐसे ही अनूठे कार्यक्रम हम लोगों के लिए लेकर आएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here