सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
गुजरात में अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई और जर्जरति ईमारत ढहने की घटनाएं शुरू हो गई। रथयात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद कल रात जामनगर की साधना कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की इमारत के अचानक ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक गर्भवती महिला और एक 5 साल का बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है. मलबे में करीब 8 लोग दब गए थे. बाकी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे में करीब 8 लोग दब गए थे. इमारत २५ साल पुरानी बताई जा रही है. घटना के फौरन बाद लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. तीन मंजिल की इस बिल्डिंग मे पांच परिवार रहते थे. इनमें एक महिला जो गर्भवती थी और उसके साथ एक 5 साल का बच्चा व एक अन्य की मौत हो गई। ईमारत में 6 फ्लेट थे, जिसमें 2 परिवार थे.। हाउसिंग बोर्ड के चैयरमेन के मुताबिक पिछले चार साल से हर साल नोटिस देने के बावजूद लोग ईमारत खाली नहीं कर रहे है सुचना के मुताबिक इस हाउसिंग कॉलोनी में २००० से भी ज्यादा लोगो जर्जर हो गई इमारतों में रह रहे है जो कभी भी इस तरह के हादसे का शिकार बन सकते है।
गौरतलब है की दो दिन पहले ही अहमदाबाद रथयात्रा के दौरान ऐसी ही जर्जर ईमारत का छज्जा गिर जाने से एक की मौत और दर्जन भर लगो घायल हो गए थे