हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
गुजरात। गुजरात में एक चौका देने वाला मामला सामने आया हैं। गुजरात के सूरत में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसें आप जानकर चौक जायेगें। सूरत में 5 साल पहले एक हत्या हुई थी। जिसका खुलासा अब जा कर हुआ हैं। खुलासे में ये तथ्य सामने आया हैं कि जब राजू बिहारी नाम का एक शख्स अवैध शराब बेचने के जुर्म में जेल गया और कुछ दिनों बाद जब वह पेराल पर बाहर आया और दूबारा जब राजू कोर्ट में पेश नहीहुआ तो पुलिस ने छानबीन शूरू की। राजू बिहारी की तलाश में पुलिस गुरुवार सुबह उसके घर की तलाशी लेने पहुंची थी। शक होने पर दीवार खुदवाई गई वहां से एक नर कंकाल मिला।
सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाला राजू बिहारी पर अवैध तरीके से शराब बेचने के करीब 30 मामले दर्ज हैं। इस मामले में वह कई बार जेल की हवा खा चुका है। करीब डेढ़ महीने पहले शराब के ही मामले में राजू को भरूच में जेल हुई थी। हाल ही में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन समय पूरा होने पर हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में उसके घर तक आ पहुंची और तलाशी के दौरान पुलिसवालों की दीवार पर नजर पड़ी। शंका होने पर दीवार खुदवाई गई तो दीवार के पीछे से नर कंकाल मिला। पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाले राजू बिहारी के घर से मिला यह कंकाल उसके परिचित व दूर के रिश्तेदार किशन का है, जो पांच साल पहले लापता हो गया था। मृतक सूरत का ही रहने वाला है और परिवार ने भी उसी दौरान किशन की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। कंकाल की पहचान किशन का कुछ सामान मिलने से हुई है। हालांकि, राजू ने उसकी हत्या क्यों की थी। यह अब राजू की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। आरोपी राजू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। लेकिन उसके साथ उसके माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्य उसके साथ नहीं रहते।