लॉस एंजेल्स : कोविड -19 के चलते अमेरिका में अगले साठ दिनों के लिए स्थाई निवासी बनने अथवा ग्रीन कार्ड की चाह रखने वालों को इंतज़ार करना पड़ेगा। इस आदेश के अनुसार एच १ बी और एच १ अस्थाई वीज़ा की अवधि ख़त्म होने के बाद ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके आई टी पेशेवरों को भी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुद्धवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर आव्रजन वीज़ा पर रोक लगा दी है।

इस आदेश पर हस्ताक्षर के बाद रोज़गार की तलाश में अमेरिका की ओर मूँह करने वाले आवेदकों को अब साठ दिनों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी। इस कार्यकारी आदेश के अनुसार जैसे ही कामकाज खुलेगा, अमेरिकी नागरिकों को रोज़गार में प्राथमिकता मिलेगी। इस आदेश के अनुसार कृषि, हेल्थ केयर में नर्सों और चिकित्सकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य के दायरे में आने वाले लोगों अपवाद स्वरूप छोड़ दिया गया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुद्धवार को व्हाइट हाउस में मीडिया काँफ़्रेंस में इस कार्यकारी आदेश के संदर्भ में कहा कि जैसे ही कामकाज शुरू होगा, अमेरिकी नागरिकों को पहले रोज़गार मिलेगा। इस निलंबन आदेश से अमेरिकी लोगों को हेल्थ केयर संसाधनों में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि साठ दिनों के बाद वह फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो फिर इस अवधि को बढ़ा सकेंगे। इस आदेश के अनुसार चिकित्सकों और नर्सों को छूट होगी। अमेरिकी नागरिकों की पत्नियों/पति, इक्कीस वर्ष से नीचे के वे युवा भी शामिल होंगे, जिन्हें दत्तक पुत्र अथवा पुत्री के रूप में अपनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here