अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

लॉकडाऊन के बाद अब अनलॉक फेज में फिल्म और वेबसीरीज़ की शूटिंग को सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों के साथ मान्यता दी है जिसकी वजह से कई फिल्मों, धारावाहिकों व वेब सीरीज़ का शूट शूरु  हो चुका है। ओटीटी प्लेटफार्म्स पर वेबसीरीज़ को ज्यादा लोग देखते हैं। ऐसे में धड़ाधड़ अब वेब सीरीज़ भी बन रही है।

निर्देशक तेजस लोखंडे ने भी एक नई अनाम  वेबसीरीज़ की शूटिंग शुरू कर दी है। चंद्र फिल्म एंड एंटरटेनमेंट, चंद्र प्रकाश यादव और प्रशांत सावंत इस वेबसीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इस वेबसीरीज़ के सह-निर्माता प्रशांत मधुकर राणे हैं व शिवराज सातार्डेकर इसके डीओपी हैं। कलाकारों का नाम फिलहाल गुलदस्ते में है।

अपनी नई परियोजना के बारे में लोकप्रिय निर्देशक तेजस लोखंडे ने बताया कि “मैं अपनी इस पहली वेबसीरीज़ के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस वेबसीरीज़ का विषय मेरे बहुत करीब है। इस वेबसीरीज को करने से पहले मैंने कई वेबसीरीज़ देखी और उनका अध्ययन किया। ईश्वर का आशीर्वाद और आपका प्यार हमेशा मेरे साथ रहे, जल्द ही ये वेबसीरीज़ लोग देख पाएंगे।

इस वेबसीरीज के निर्माता चंद्र प्रकाश यादव अपनी पहली वेबसीरीज़ के बारे में कहते हैं, ” यह मेरी भी पहली ही वेबसीरीज़ है। तेजस लोखंडे एक अनुभवी निर्देशक हैं जबकि अजिंक्य ठाकुर लेखन कौशल में माहिर और मशहूर हैं। सह-निर्माता प्रशांत राणे इस वेबसीरीज के प्रोजेक्ट हेड हैं। एक पूरी सशक्त टीम इस वेबसीरीज पर काम कर रही है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं। ”

वेबसीरीज़ के निर्माण के बारे में पूछे जाने पर निर्माता प्रशांत सावंत ने कहा कि “मैं 2011 से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। निर्माता चंद्र प्रकाश यादव की मदद से मैंने 2019 में ‘चंद्र एंटरटेनमेंट’ नामक एक प्रोडक्शन हाउस बनाया। पिछले एक साल से मैं इस प्रोडक्शन के जरिए कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं और मेरे प्रयास को अब सफलता मिली है। इस नई वेबसीरीज़ की कहानी की टीम मेरे संपर्क में आई थी और मैंने इस पर काम करने का फैसला कर लिया। प्रशांत मधुकर राणे ने इन सभी प्रयासों में मेरी बहुत मदद की और हमने इस वर्ष के अंत में अब वेबसीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है।

इस वेबसीरीज के लेखक अजिंक्य ठाकुर ने कहा कि , “कई महीनों के प्रयास के बाद, इस वेबसीरीज की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें मोरया का आशीर्वाद और पूरी टीम की मेहनत है। इस वेब शो के लेखक के रूप में आपके प्यार और विश्वास के लिए मैं हमेशा सभी का ऋणी हूं। ”

अब देखना ये है कि इस वेब सींरीज़ में किन-किन कलाकारों ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है और कब किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग इसे देख पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here