अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

मल्टी टैलेंटेड एक्टर-सिंगर शैशव का सिंगल गीत ” कैसे तुम भुलाओगे ” उनके ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ए थर्ड बेल फिल्म्स प्रोडक्शन्स के इस सिंगल गाने का वीडियो भी बड़ा खूबसूरत बन पड़ा है जिसमें स्वयं शैशव, ममता, प्रेम झंगियानी, रजत और प्रज्ञा को इस गीत व उसके शानदार कथानक से  फीलिंग्स के साथ जुड़ते देखा व महसूस भी किया जा सकेगा.

दिल को छू लेनेवाले इस सिंगल के डायरेक्टर हैं प्रभाकर भास्कर मीना पंत, शानदार लेखन प्रेम झंगियानी का है, कोरियोग्राफर हैं सृष्टि मिश्रा व इसके डी ओ पी हैं अरविंद यादव.

शैशव इंडियन क्लासिकल म्युज़िक में विशारद होने के साथ-साथ एम बी ए भी हैं और एल एल बी भी कर चुके हैं.शैशव ने धारावाहिक छोटी सरदारनी, विघ्नहर्ता गणेशा और ये हैं चाहतें के अलावा वेब सीरीज़ ‘ दिल ही तो है ‘ में अभिनय भी किया है. कई प्रोजेक्ट अब भी उनके पास हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here