अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी की प्यार शक और मर्डर से बिग बॉस तक की पूरी कहानी
बिग बॉस 13 के सीजन में एक नाम काफी सुर्खियों में रहा, नाम है देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee)। पहले एक बात आपको बता दें कि बिग बॉस शो में ज्यादा तर कॉन्ट्रोवर्सी अभिनेता या अभिनेत्री को ही शामिल करते हैं। देवोलिना भी 2018 में एक कॉन्ट्रोवर्सी के चलते मीडिया में काफी सुर्खियों में रही। उसी सुर्खियों में उन्हें बिग बॉस के घर तक पहुंचा दिया। हालांकि देवोलिना तीन चार साल से बिग बॉस में जाने के लिए कौशिश जरूर कर रही थी लेकिन सफल नहीं हो पाई थी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन बिग बॉस के घर में रहने के बाद देवोलिना की कमर दर्द के कारण उन्हें बिग बॉस से बाहर आना पड़ा था। कल फिर रश्मि देसाई के ऊपर एक कॉमेंट कर फिर से सुर्खियों में आ गई।
कौन है देवोलिना..
देवोलिना बंगाली फैमेली में जन्मी हैं और उनकी मूल जन्मस्थान असम हैं। बी कॉम कर उन्होंने भारतनाट्यम डांसर रही। उसके बाद टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से अपना पहचान बनाई। इसी दरमियान देवोलिना घाटकोपर के एक पॉलिटिशियन के सेक्रेटरी सचिन पवार के संपर्क में आई। सचिन पवार का बॉलीवुड में कई बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, और अभिनेत्री के संपर्क बहुत ही अच्छा था। देवोलिना और सचिन एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनो की रिश्ता ठीक चल ही रहा था इसी बीच एक पार्टी में सचिन ने अपने ही बिज़नेस पार्टनर हीरा व्यपारी राजेश्वर किशोरीलाल उडानी से देवोलिना से मुलाकात कराया। यहां से शुरू हुआ धोखा, मर्डर और बिग बॉस तक कि कहानी। सोमवार को देवोलिना दो ट्वीट किया जिसके कारण फिर से सुर्खियों में आ गई।
देवोलिना का यह ट्वीट से फिर एक बार खबरों में
बिग बॉस में सलमान खान ने एक टास्क कराया था. जिसमें माहिरा शर्मा और शहनाज गिल में से कौन एक-दूसरे से जलता है, इसके लिए वोटिंग होनी थी. टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने शहनाज गिल को प्वॉइंट दिया. साथ ही ये भी कहा कि शहनाज जेलस नहीं हैं. पता नहीं क्या है लेकिन इसकी जड़ सिद्धार्थ शुक्ला हैं.
रश्मि का इस बात में सिद्धार्थ का नाम लेना घरवालों समेत सलमान खान को भी हैरान कर गया. अपनी बात को खत्म करते हुए रश्मि ने कहा- जो अटेंशन शहनाज को शुक्ला से चाहिए वो उसे नहीं मिलती. सिद्धार्थ माहिरा को मनाता है लेकिन शहनाज को नहीं. ये शुक्ला को समझना चाहिए.
रश्मि देसाई के इस एक्शन पर उनकी खास दोस्त देवोलिना भट्टाचार्जी का रिएक्शन सामने आया है. देवोलीना ने ट्वीट कर रश्मि पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- रश्मि के साथ क्या गलत है. सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा अगर किसी को मनाया है तो वो शहनाज है. शहनाज गिल पजेसिव है.
दूसरे ट्वीट में देवोलिना ने लिखा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. अब ये ट्वीट देवीलीना ने किसके लिए लिखा है ये साफ नहीं हो पाया है. शहनाज गिल के ड्रामे पर भी ये ट्वीट हो सकता है. बता दे, बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल के मेलोड्रामे ने होस्ट सलमान खान को भी इरिटेट कर दिया है. सलमान ने बिग बॉस हाउस में आकर भी शहनाज से बात नहीं की. वे शहनाज की बदतमीजी से नाराज दिखे.
2018 में घाटकोपर के हीरा व्यपारी के हत्या में सुर्खियां बानी रही देवोलिना…
मुंबई के घाटकोपर इलाके के हिरा व्यापारी की हत्या के मामले में पंतनगर पुलिस ने मास्टर माइंड सचिन पवार और मर्डर में शामिल बलात्कारी पुलिस अधिकारी दिनेश पवार सहित अन्य दो लोगो को साथ एक मॉडल को घाटकोपर के पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में जुड़े टीवी अभिनेत्री देवोलीना जो कि मुख्य आरोपी सचिन पवार के गर्लफ्रैंड हैं उसे गुवाहाटी से सचिन के साथ हिरासत में लिया था। ( हालांकि एक इंटरव्यू में देवोलिना ने बताया कि सचिन उनका बेस्ट फ्रेंड था न की बॉयफ्रेंड) देवोलीना भट्टयचार्य से भी 24 घंटों से ज्यादा पूछताछ कर चुके हैं। हालांकि पुलिस ने मॉडल सारा खान को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और देवोलीना को पूरी तरह क्लीन चिट दे दी हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में देवोलिना को करीब दो से तीन दिन तक पूछताछ किया। कई मीडिया ने तो देवोलिना की गिरफ्तारी का भी खबरें दिखाया।
हत्या का कहानी….
पुलिस के अनुसार मिर्तक हीरा व्यपारी राजेश्वर किशोरीलाल उडानी रंगीन मिजाज के आदमी थे। राजेश्वर किशोरीलाल उडानी का रंगीन मिजाज ही उनकी मौत के कारण बन गया है। राजेश्वर किशोरीलाल उडानी और सचिन कुछ महीने पहले एक पार्टी में थे जहाँ सचिन की प्रमिका देवोलीना पर गलत नजर डाला था। पुलिस सूत्र के अनुसार देवोलीना सचिन के साथ इसलिए संबंध बनाई थी कि देवोलीना उनके पैसों पर अय्यास कर सके। यह बात भी सचिन को पता था और उनको डर भी था कि कोई देवोलीना पैसा के चक्कर में किसी और के पास चले जाएं। हीरा व्यपारी होने के कारण राजेश्वर किशोरीलाल उडानी के पास पैसे की कमी तो थी नही। राजेश्वर किशोरीलाल उडानी रंगीन मिजाज के कारण लड़कियों पर बहुत पैसा खर्च करता था।
राजेश्वर किशोरीलाल उडानी मर्डर करने के लिए सचिन ने फिल्मी अंदाज में लाइव शूटिंग के जरिए करवाया। यूट्यूब पर Prank वीडियो देखें होंगे। घाटकोपर के इस हत्या कांड का मास्टर प्लान सचिन पवार ने Prank वीडियो बनाने के नाम पर किया था।
सचिन ने इसके लिए जिस मॉडल का इस्तेमाल किया उसका नाम सारा खान। सारा ने जो पुलिस को बताया वो हैरान कर देने वाला है। बता दे की सारा खान ने राजेश्वर किशोरीलाल उडानी का लाइव हत्या होते हुए देखी थी।
मॉडल सारा खान की जुबानी
पुलिस को दिया सारा के बयान के अनुसार सारा मुंबई में नया फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखी है। “मेरी मामी के साथ सचिन पवार के अच्छे जान पहचान था। में मामा, मामी के साथ वर्सोवा में रहती हूं। सचिन कुछ दिन पहले मामी को कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका बहुत पहचान है और मुझे अच्छे डायरेक्टर से मिलाएंगे। इतना ही नही उन्होंने बड़े फिल्मों में हीरोइन के रोल दिलाने की भी बात किया था।
अचानक एक दिन मामी से कहा कि मेरा एक दोस्त डायरेक्टर Prank वीडियो बना रहे है और उसमें आपकी भांजी सारा के लिए में बात किया। एक वीडियो के लिए उसको 5 लाख रुपए मिलेगा। घटना के दिन सचिन ने एक कार मेरे घर भेजे। जिसमें दो आदमी थे। सचिन ने कहा कि उनके साथ लोकेशन में चले जाओ ये लीग एक्टर और डायरेक्टर हैं। में उनके साथ कार में बैठी, कुछ देर बाद घाटकोपर से एक आदमी पीछे के सीट पर मेरे पास बैठे। में किसी को नही जानती।
मेरे पास बैठे आदमी ने मेरे जांघ पर हाथ घूमने लगे। में डर गई, सचिन को फ़ोन करने लगी लेकिन उन्होंने कहा वो बहुत बड़ा आदमी हैं तुम को फिल्मों में बहुत काम देगा और में भी कुछ ही देर में आ रहा हूँ। फिर उस इंसान ने मेरे इधर उधर हाथ लगाने लगा। कार कहा जा रहा था वो भी नही पता। कुछ देर बात एक जंगल में कार को रुखाई गई। उस आदमी के साथ कार में बैठे बाकी दोनो ने हाथापाई सुरु कर दिया। में बचने चली गई लेकिन उनलोगों ने कहा कि Prank वीडियो बन रहा हैं और कैमरा गाड़ी में लगा हुआ है। उसके बाद दो लोगो ने उस आदमी को मारने पीटने लगे और जमीन पर गिर गया। मैं घबरा गई और उन लोगो से कही की उनको छोड़ दो नही तो पुलिस बुलाऊंगी।
उनलोगों ने मुझे डांटने लगा कहा वीडियो खराब कर रही हो। वो भी एक्टिंग ही कर रहा है। अगर मर्डर करना होता तो तुम्हे भी मार देते। सच में में डर गई थी। उसके बाद उस इंसान को जंगल की ओर ले गए और मुझे बोला कि Prank वीडियो के तहत शूट हैं। उसके बाद एक घंटे बाद मैं ने उन दोनों से पूछ लिया कि वो आदमी कहा है। उन लोगो ने कहा वो चले गए। अभी रात हुआ हैं तुम होटल में रुखों कल सुबह घर पहुचा देंगे। दूसरे दिन घर जाने के बाद कई बार सचिन को मेरे मामी और मैं कॉल किया। यह जानने के लिए आखिर उस दिन हुआ क्या। सचिन दो तीन बार फ़ोन उठाया और कहा कि मैं बहार आया हूँ। कुछ दिन बाद मुंबई आकर मिलूंगा। उन्होंने न मुझे पैसा दिया और न ही कुछ बताया कि वीडियो सच में बना था या नहीं। करीब एक महीने के बाद शनिवार को सचिन मेरे घर वर्सोवा में पुलिस लेकर आया।
प्लान
राजेश्वर और सचिन दोनो पुराना दोस्त और बिज़नेस पार्टनर भी थे। सूत्र के माने तो राजेश्वर लड़कियों की शौकीन थे। सचिन ने राजेश्वर की हत्या करने के लिए एक खूबसूरत मॉडल का सहारा लिया।
प्लान के तहत सचिन ने मॉडल से कहा कि उनके पास बहुत बड़े बड़े फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ पहचान हैं और वो मॉडल को बड़े फ़िल्म में काम दिला सकता हैं। इधर सचिन ने राजेश्वर को मॉडल परोस ने के नाम पर लालच दिया। हत्या कांड को अंजाम देने के लिए दो और आदमी को हायर किया।
अब हत्या कांड को अंजाम देने के लिए prank वीडियो बनाने के नाम से मॉडल सारा खान को राजी किया, जिसमें मॉडल को 5 लाख रुपए देने का लालच दिया। अब हत्याकांड को अंजाम देने का समय तय किया। एक महीना पहले हत्या के दिन हालांकि सचिन घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। सचिन बैक से प्लान को अंजाम दिया। सचिन ने मॉडल सारा को फ़ोन कर कहा कि आज prank वीडियो शूट के लिए जाना हैं और डायरेक्टर के साथ नवी मुंबई जाना हैं। सचिन का हायर किया हुया दो आदमी कार लेकर वर्सोवा स्थित मॉडल के घर गया और मॉडल सारा को ले कर निकले।
इधर राजेश्वर को सचिन फ़ोन कर बताया कि एक मॉडल को तुम्हारे अय्याशी के लिए भेज रहा हु लेकिन इनके साथ एक गेम खेलना हैं। prank वीडियो बनाने के नाम से मॉडल आने के लिए राजी हुई और तुमको भी prank के पर एक्टिंग करना हैं। शूटिंग के बाद रात में होटल में मॉडल को लेकर इंजॉय कर लेना। वर्सोवा से मॉडल को और घाटकोपर से राजेश्वर को लेकर सचिन के आदमियों ने नवी मुंबई के एक जंगल में जा पहुचा।
लापता
हीरा व्यापारी राजेश्वर किशोरीलाल उडानी पिछले कई दिनों से लापता थे और उनकी तलाश में मुंबई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जुटी थी। शुक्रवार पुलिस को पनवेल के जंगल में लाश की खबर मिली थी, जांच में लाश की पहचान लापता हिरा व्यापारी के तौर पर हुई है। शरीर काफी खराब अवस्था में बरामद किया गया है और ज़ख्म के निशान भी मिले है।
हीरा व्यापारी राजेश्वर किशोरीलाल उडानी घाटकोपर इलाके में रहते थे और उनका परिवार पहले ही पंतनगर पुलिस ठाणे में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। राजेश्वर किशोरीलाल उडानी लाश मिलने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर सचिन का तलाश सुरु किया। पुलिस को उसका लोकेशन कोलकाता देखा। पंतनगर पुलिस के एक टीम कोलकाता गया जहाँ देवोलीना के साथ सचिन को अपने हिराशत में लेकर मुंबई पहुंचे। सचिन के पूछताछ में मॉडल सारा खान का नाम आया।