अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर मॉडल , मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं गरिमा अग्रवाल

ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर व सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल को  “बीइंग आर्टिस्ट एसोसिएशन ”  द्वारा  महाराष्ट्र में वरिष्ठ मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है। तत्काल प्रभाव से वे अपनी ये नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

इस संस्था में अनुभवी एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर व  देशभर के नए प्रतिभावान कलाकारों को फिल्मी कैरियर में मार्गदर्शन दिया जाता है। साथ ही साथ उन्हें आने वाली किसी भी परेशानी को हल करने में यह संस्था पूरा सहयोग करती है ।

मूलतः मेरठ की गरिमा अग्रवाल बॉलीवुड फ़िल्म एवं टेलीविजन जगत का जाना पहचाना नाम है। श्री देवी बंगलो, हसीना, चेज़, इंक्रीडिबल इंडिया, रिस्कनामा , बधाई हो बेटी हुई है, सॉरी पापा, लॉक डाउन, बॉलीवुड वाटर व सुलतान मिर्ज़ा सहित दर्जनों फिल्मों के अलावा टी वी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुल्फी कुमार बाजेवाले, इश्कबाज,अनुपमा और जात न पूछो प्रेम की सहित अनेकों धारावाहिकों में उनके दमदार अभिनय ने सबको सम्मोहित सा कर दिया था।

इसी क्रम में गरिमा अग्रवाल की मशहूर वेब सीरीज़ की बात करें तो प्रमुख हैं- शुक्ला द टेरर, सर्ज़िकल ऑपरेशन टीम इंडिया व बॉम्बर्स आदि में उनका अभिनय मील का पत्थर सा बन गया है। अब इस प्रतिभाशाली कलाकार को बीइंग आर्टिस्ट एसोशिएशन ने अपनी तेजतर्रार टीम का हिस्सा बनाया है।

फ़िल्म जगत के लिए गाइडेंस व हरप्रकार की सहायता देनेवाली इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव, अमित श्रॉफ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , अली शाह (राष्ट्रीय महासचिव) व मनीष अस्थाना उत्तर प्रदेश-सचिव ने एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल को इस नियुक्ति पर बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here