अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
दिल्ली स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शिवांक को गोल्ड
नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेरठ मूल की अभिनेत्री गरिमा अमरीश अग्रवाल के होनहार स्पोर्ट्समैन बेटे शिवांक अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है। उनकी धमाकेदार जीत ने सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि अबतक लगातर मैडल जीतकर एक रिकॉर्ड बनाने की ओर उन्मुख शिवांक अग्रवाल दिल्ली के गीता रत्न कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं ।
पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स ( भारत सरकार ) द्वारा मान्यता प्राप्त इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा किया गया था। जिसमें सम्पूर्ण देश के दूरदराज से एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाडी आये थे ।
शिवांक अग्रवाल का सपना कानून की पढ़ाई पूरी करके जज बनने का है । शिवांक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता ,पिता और छोटे भाई सार्थक अग्रवाल के साथ-साथ अपने कोच ऋषि मिश्रा को देते हैं । शिवांक अग्रवाल की मां गरिमा अग्रवाल एक मशहूर मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर , टेलीविजन व फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री हैं ।