अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

मुम्बई। बॉलीवुड की जानी मानी अदकारा और पूर्व मिस एशिया पैसिफिक दिया मिर्जा का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा। दिया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी शादी रचाई। दिया और वैभव की शादी मुम्बई के बांद्रा में दिया के घर पर कुछ चुनिन्दा दोस्तो और परिवार के लोगों के बाच हुई।

शादी के बाद पोज देती नजर आई दिया

शादी के रीति रिवाज खत्म करने के बाद अभिनेत्री दिया मिर्जा घर से बाहर निकल कर न सिर्फ मीडिया वालों को अलग अलग तरिके के पोज दिये बल्कि मीडिय़ा कर्मियों को मिठाईया भी खिलाई। पोज देते समय जहां दीया ने लाल साड़ी पहनी थी, वहीं वैभव व्हाइट कुर्ता पायजामा और नेहरु जैकेट में नजर आए।

दिया और वैभव की दूसरी शादी

दिया और वैभव दोनों की ही ये दूसरी शादी हैं। दिया की पहली शादी 2014 में हुई थी। दिया ने 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ शादी की थी। लेकिन ये शादी बहुत दिनों तक नही चल सकी और 2019 में दिया और साहिल अलग अलग हो गये। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वैभव की यह दूसरी शादी हैं। पहली शादी योग और लाईफस्टाईल कोच  सुनैना से हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here