भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। उन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन यहां तक सफर तय करनाा उनके लिए आसान नहीं रही। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम ही रखा था तो उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  उन्हें नीचे गिराने की तमाम कोशिश किया करते थे।

 

दरअसल, अंजना सिंह के बारे में ये सारी बातें इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इन दिनों देशभर में लॉकडाउ है और आम लोगों समेत स्टार्स भी अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में अपने चहिते स्टार के पुराने इंटरव्यूज और किस्सेकहानियां इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

अंजना सिंह ने एक इंटरव्यू में कही थी  कि जब उन्होंने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत की थी तो वो लगातार काम कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि उस दौरान कुछ भोजपुरी हीरोइनों ने उनके बारे में अफवाह फैलाई थी कि बाबा उससे दूर रहना उसको एड्स की बीमारी है।  हालांकि ऐसा करने के पीछे की वजह का अंजना ने खुलासा नहीं किया था।

लॉकडाउन के दौरान अंजना की इस इंटरव्यू को लेकर सिर्फ भोजपुरी नही वल्कि दूसरे इंडस्ट्री में भी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की चर्चा जोरों पर हैं। अंजना सिंह के इस इंटरव्यू से लोग फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की चर्चा शुरू हो गई है।

अब लोग कहने लगे कि क्या दूसरी हीरोइन अंजना सिंह के काम से डरने लगी थी, इसीलिए अंजना एड्स पॉजिटिव कह कर इंडस्ट्री से बाहर करना चाहते थे।

अब सब के जहन में एक ही सवाल हैं कि क्यों एड्स पीड़ित ही कह कर अंजना की बदनामी किया जा रही थी? क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइनों को काम पाने के लिए कोम्प्रोमाईज़ करनी पड़ती हैं?

फिल्मी विशेषज्ञ का कहना हैं कि कुछ हद तक सभी इंडस्ट्री में कोम्प्रोमाईज़ आज भी चलते हैं लेकिन भोजपुरी थोड़ी सी ज्यादा इस मामले में बदनाम हैं। अगर अंजना सिंह ने यह बात कही है कि उनको बदनाम करने के एड्स पॉजिटिव होने की बात कर रहे थे, तो जाहिर सी बात हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कोम्प्रोमाईज़ होती थी या हो रही हैं। इस बात को समझ ना पड़ेगा कि किसी एक्ट्रेस को एड्स बीमारी हो तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या फिर हीरो कोई भी उनको पास नही लेगा मतलब अंतरंग नही होंगे, तो उस हीरोइन को आखिर काम ही नही मिलेगी। 

जो भी हो अंजना सिंह का यह इंटरव्यू देखकर लॉकडौन में लोग आनंद भी ले रहे हैं तो कई लोग इसको लेकर तमाम अटकलें लगा रहे है।

हालांकि इंटरव्यू में जब अंजना सिंह से उनकी सबसे अच्छी दोस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रानी चटर्जी का नाम लिया था।

बता दें, अंजना सिंह ने 2012 में आई फिल्म ‘एक और फौलाद से’ भोजपुरी में एंट्री की थी। वह पहली भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय करियर के पहले 2 सालों में करीब 25 फिल्मों को एक साथ साइन किया था।

इसके साथ अंजना को साल 2017 में लंदन में आयोजित भोजपुरी फिल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का व्यूअर च्वॉइस अवार्ड भी दिया गया था। अगर उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक भोजपुरी टीवी शो ‘भाग ना बचे कोई’ से की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here